Surprise Me!

बेटे के अंगदान से बची थीं 5 जिंदगियां, पिता ने डेढ़ साल बाद महिला के सीने में उसकी धड़कनें सुनीं

2020-02-17 313 Dailymotion

टेक्सास.  अमेरिका के टेक्सास के ब्रेनहेम में रहने वाले जॉर्डन स्पैन ने डेढ़ साल बाद अपने बेटे के दिल की धड़कनों को 54 साल की महिला के सीने में स्टेथोस्कोप से सुना। दरअसल,  स्पैन के 21 साल के बेटे मैथ्यू की मौत एक सड़क हादसे में 17 अक्टूबर 2018 को हुई थी। पिता ने बताया, वह 10 दिन तक ब्रेन डेड की अवस्था में रहा। मैथ्यू एक एथलीट और ऑर्गन डोनर (अंगदाता) था। लिहाजा, उसके 7 अंगों को जरूरतमंदों को दान दे दिया गया। इससे पांच लोगों को नई जिंदगी मिली। 

Buy Now on CodeCanyon